यहाँ, हम उत्तर के साथ ब्रिटिश गवर्नर जनरल से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्रदान कर रहे हैं। ताकी students अधिक से अधिक practiceकर सके । हमारे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में वे प्रश्न हैं जो अक्सर कई परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, और उनके विभिन्न आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है। यदि आप किसी सरकारी परीक्षा जैसे UPSC, SSc, स्टेट PCS (UPPSC, BPSC, MPPSC, RPSC आदि), रेलवे, अमीन, SI (सब इंस्पेक्टर), एनटीपीसी ग्रुप सी, ग्रुप डी परीक्षा आदि की तैयारी कर रहें हैं, तो आपको अधिक से अधिक इस टॉपिक से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अभ्यास करने की आवश्यकता है।
1. भारत में कम्पनी के अधीन प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. वारेन हेस्टिंग्स
d. जॉर्ज वार्लो
Ans – c
2. निम्नलिखित में से कौन सा गवर्नर जनरल टीपू सुलतान के समकालीन था?
a. कॉर्नवालिस
b. इरविन
c. मिंटो
d. कर्जन
Ans- a
3. कम्पनी के अधीन गवर्नर जनरल के रूप में वारेन हेस्टिंग्स का कार्यकाल था –
a. 1757 ई. से 1770 ई.
b. 1774 ई. से 1785 ई.
c. 1786 ई. से 1795 ई.
d. 1795 ई. से 1801 ई.
Ans – b
4. किस गवर्नर जनरल ने सरकारी खजाने की मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानांतरित किया ?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. वारेन हेस्टिंग्स
d. जॉर्ज वार्लो
Ans – c
5. ए कोड ऑफ जेंटू लॉ किस गवर्नर जनरल ने तैयार करवाया था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. वारेन हेस्टिंग्स
d. जॉर्ज वार्लो
Ans – c
6. विलियम जोन्स ने बंगाल एशियाटिक सोसायटी की स्थापना की थी, उस वक्त भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का गवर्नर जनरल कौन था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. वारेन हेस्टिंग्स
d. जॉर्ज वार्लो
Ans – c
7. जोनाथन डंकन ने बनारस में संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी, उस वक्त भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का गवर्नर जनरल कौन था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. वारेन हेस्टिंग्स
d. जॉर्ज वार्लो
Ans – c
8. भारत का पहला समाचार पत्र ‘ द बंगाल गजत ‘ प्रकाशन 1780 ई. शुरू हुआ था, उस वक्त भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का गवर्नर जनरल कौन था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. वारेन हेस्टिंग्स
d. जॉर्ज वार्लो
Ans – c
9. 1784 ई. का पिट्सी इंडिया एक्ट निम्न में से किसके कार्यकाल में पारित हुआ था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. जॉर्ज वार्लो
d. वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d
10. दीवानी मुकदमों में जातीय कानून कौन लागू किया था?
a. कॉर्नवालिस
b. वेलेजली
c. जॉर्ज वार्लो
d. वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d
Very useful and important questions
Best questions 👌👌