आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास ईस्ट इंडिया कंपनी के शासनकाल से शुरू हुआ। मैकाले शिक्षा पद्धती, वुड्स डिस्पेच, हंटर शिक्षा आयोग आदि द्वारा समय समय पर भारत में शिक्षा के तत्कालीन आव्यशकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयोगों का गठन किया गया तथा विभिन्न शिक्षा निति लागू की गई। इस आर्टिकिल में ब्रिटिश कालीन शिक्षा पद्धति से संबन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को सम्मिलित करने की कोशिश की गई है। ताकि विद्यार्थी इस टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर सके। यह आर्टिकल उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो किसी सरकारी परीक्षा जैसे UPSC, SSc, स्टेट PCS (UPPSC, BPSC, MPPSC, RPSC आदि), रेलवे, अमीन, SI (सब इंस्पेक्टर), एनटीपीसी ग्रुप सी, ग्रुप डी परीक्षा आदि की तैयारी कर रहें हैं ।
1. वर्ष 1781 ई. में कलकत्ता में मदरसा की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी ?
a. डलहौजी
b. कार्नवालिस
c. रॉबर्ट क्लाइव
d. वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d
2. वेलेज़ली द्वारा फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
a. 1778 ई.
b. 1800 ई.
c. 1887 ई.
d. 1913 ई.
Ans- b
3. मैकाले शिक्षा पद्धति किस वर्ष लागू की गई थी ?
a. 1778 ई.
b. 1800 ई.
c. 1835 ई.
d. 1913 ई.
Ans- c
4. डाउनवार्ड फिल्टरेशन थियोरी या विप्रवेशन के सिद्धांत की चर्चा की गई है –
a. मैकाले शिक्षा पद्धति में
b. हंटर शिक्षा आयोग में
c. वुड्स डिस्पैच में
d. सैडलर आयोग में
Ans- a
5. आधुनिक शिक्षा का जनक किसे कहा जाता है –
a. क्रीस्ट्रोफर दास
b. चार्ल्स ग्रांट
c. मुनरो
d. जी ए वुशवार्ड
Ans- b
6. भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा किसे कहा जाता है ?
a. मैकाले शिक्षा पद्धति
b. हंटर आयोग
c. वुड्स डिस्पैच
d. सैडलर शिक्षा नीति
Ans- c
7. निम्नलिखित में से किस शिक्षा नीति के तहत निचले स्तर पर भारतीय भाषा, मध्य स्तर पर अंग्रेज़ी एवं भारतीय भाषा तथा उच्च स्तर पर अंग्रेज़ी भाषा को अपनाया गया ?
a. मैकाले शिक्षा पद्धति
b. वुड्स डिस्पैच
c. हंटर शिक्षा नीति
d. सैडलर शिक्षा नीति
Ans- b
8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन वुड्स डिस्पैच के संबंध में सही नहीं है –
a. इसे भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है
b. इसके तहत शिक्षा के उच्च स्तर निरीक्षण पर लिए गए पांच प्रांतों में एक निर्देशक के अधीन लोक शिक्षा विभाग गठित किया गया
c. इसके तहत शिक्षा प्राप्त करने के समान अवसर दिए गए
d. इसमें उच्च स्तर पर भारतीय भाषा अपनाने की अनुशंसा की गई
e. उपरोक्त में से कोई नहीं/ एक से अधिक
Ans- d
9. किस शिक्षा नीति तहत सन् 1857 में कलकत्ता, मद्रास, बंबई में विश्विद्यालय की स्थापना की गई –
a. मैकाले शिक्षा पद्धति
b. हंटर शिक्षा नीति
c. वुड्स डिस्पैच
d. सैडलर शिक्षा नीति
Ans- c
10. किस शिक्षा नीति के तहत भारत में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना की अनुशंसा की गई –
a. मैकाले शिक्षा पद्धति
b. हंटर शिक्षा नीति
c. वुड्स डिस्पैच
d. सैडलर शिक्षा नीति
Ans- c
Good sir
Good job sir ji
Nmms chhatravritti ka answer