Indian Medieval History – Previous Year Questions And Answers In Hindi


1. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था –

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) महमूद गजनी 

(c) मोहम्मद बिन कासिम

(d) मोहम्मद गौरी 

उतर-(c)

2. दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण (Memoir) लिखे, था –

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी 

(d) फिरोज तुगलक 

उत्तर-(d) 

3. दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानान्तरण का आदेश दिया था

(a) सुल्तान फिरोज तुगलक ने 

(b) सुल्तान ग्यासुद्दीन तुगलक ने 

(c) सुल्तान मुबारक ने

(d) सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने 

उत्तर-(d)

4. प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था ? 

(a) कोंकणी

(b) मलयालम

(c) तमिल

(d) तेलुगु 

उत्तर-(d)

5. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों का सही कालानुक्रम उनके नामों के नीचे दिए गए कूट से चुनिए

1. अहमदशाह अब्दाली

2. मोहम्मद शाह

3. जहाँगीर

4. बहादुरशाह

 कूट :

(a) 1,2,3,4 

(b) 4,3,2,1

(c) 3,2,1,4

(d) 2,1,3,4

उत्तर- (c)

6. राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे

1. चोल

2. गुर्जर 

3. प्रतिहार

4. राष्ट्रकूट 

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

कूट: 

(a)1,2 एवं 3

(b) 1, 2 एवं 4 

(c) 2, 3 एवं 4

(d) 1,3 एवं 4

उत्तर-(c)

7. कबीर शिष्य थे

(a) चैतन्य के

(b) रामानन्द के 

(c) रामानुज के

(d) तुकाराम के 

उत्तर-(b)

8. जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी ?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक

(b) फिरोजशाह तुगलक 

(c) इब्राहीम शाह शर्की

(d) सिकन्दर लोदी

 उत्तर-(b)

9. सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की –

(a) अलाउद्दीन खिलजी ने

(b) बलबन ने 

(c) फिरोज़शाह तुगलक ने 

(d) इल्तुतमिश ने 

उत्तर-(c)

 10. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?

 (a) अजमेर     कुव्वत-उल-इस्लाम

 (b) जौनपुर    अटाला मस्जिद

 (c) मालवा     जहाज महल

(d) गुलबर्गा     जामा मस्जिद

उत्तर-(a) 

11. मुगल सम्राट औरंजेब कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थें ?

a. सितार

b. पखवाज

c. वीणा

d. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – c

12. निम्नलिखित में से कौन शासक ‘पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है ? 

(a) पृथ्वीराज प्रथम

(b) पृथ्वीराज द्वितीय

(c)पृथ्वी राज तृतीय

(d) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर-(c)

13. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) बाबर  –  खानवा का युद्ध 

(b) हुमायूँ – चौसा का युद्ध

(c) अकबर – हल्दीघाटी का युद्ध 

(d) जहाँगीर – बल्ख का युद्ध 

उत्तर-(d)

14. बेराजगारों के सहायतार्थ, दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय की स्थापना की थी? 

(a) बलबन ने

(b) अलाउद्दीन खिलजी ने 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक ने 

(d) फिरोज शाह तुगलक ने 

उत्तर-(d)

15. निम्नलिखित मध्ययुगीन शासकों (Medieval Kings) उच्च शिक्षित था? 

(a) बलबन

(b) अलाउद्दीन खिन 

(c) इब्राहिम लोदी 

(d) शेरशाह

उत्तर-(a)

16. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुत: थे – 

(a) फारसी (ईरानी)

(b) अफगानी 

(c) चरताई तुर्क

(d) इनमें में से कोई नहीं

 उत्तर-(c)

17. मुगल मनसबदारी व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –

1.’जात’ एवं ‘सवार’ पद प्रदान किए जाते थे। 

2. मनसबदार आनुवंशिक (Hereditary) अधिकारी होते थे। 

3. मनसबदारों के तीन वर्ग थे। 

4. दीवान कार्यालय द्वारा इनको वेतन दिया जाता था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएकूट: 

(a) 1, 2, 3 एवं 4

(b) 1,2 एवं 3 

(c) 1 एवं 3

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(c)

18. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारम्भ किया गया, दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था? (a) अकबर

(b) जहाँगीर 

(c) औरंगजेब

(d) शाहजहाँ

उत्तर-(d)

19. “कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-सम्प्रदाय या जाति न पूछे।” यह कथन है

(a) कबीर का

(b) रामानन्द का 

(c) रामानुज का

(d) चैतन्य का

उत्तर-(b)

20. संगीत यन्त्र ‘तबला’ का प्रचलन किया

(a) आदिल शाह ने

(b) अमीर खुसरो ने 

(c) तानसेन ने

(d) बैजू बावरा ने 

उत्तर-(b)

21. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था ?

(a) अकबर का

(b) शाहजहाँ का 

(c) जहाँगीर का 

(d) औरंगजेब का

उत्तर-(d)

22. निम्नलिखित में से किस एक के समय में उपनिषदों का फारसी में रूपांतरण किया गया था?

(a) औरंजेब

(b) शाहजहां

(c) जहांगीर

(d) अकबर

उत्तर  (b)

23. निम्नांकित मराठा देवियों में जिसने 1700 ई० से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी ?

(a) अहिल्याबाई

(b) मुक्ताबाई 

(c) ताराबाई 

(d) रुक्मिणीबाई

उत्तर-(c)

24. तेरहवीं और चौदहवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक खेती नहीं करता था – 

(a) गेहूँ (Wheat) की 

(b) जौ (Barley) की

(c) चना (Gram) की 

(d) मक्का (Maize) की

उत्तर-(d)

25. जिसके शासन में गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की, वह कौन था ?

 (a) फिरोजशाह तुगलक 

(b) सिकन्दर लोदी 

(c) हुमायूँ

(d) अकबर 

उत्तर-(b)

26. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था –

(a) रुपया

(b) दाम

(c)टका

(d) शम्सी

उत्तर- (b)

27. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई 

(a) बृज भाषा 

(b) अवधी 

(c) खड़ी बोली 

(d) भोजपुरी

उत्तर- c

28. मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस युद्ध में पराजित किया था ?

(a) तराइन का युद्ध (1191 ई०) 

(b) तराइन का युद्ध (1192 ई०)

 (c) चन्दावर का युद्ध (1194 ई०)

(d) कन्नौज का युद्ध (1194 ई०) 

उत्तर-(c)

29. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी? 

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) मोहम्मद बिन तुग़लक 

(c) शेरशाह

(d) अकबर उत्तर

उत्तर -(c)

30. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चित्तौड़ की सन्धि’ किस शासक के शासन काल में हस्ताक्षरित हुई थी ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर 

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

उत्तर-(b)

31. ‘अकबरनामा’ किसने लिखा? 

(a) अब्दुर्रहीम खानखाना 

(b) फैजी

(c) अब्दुल कादिर बदायूँनी 

(d) अबुल फजल

उत्तर-(d)

32. सूर्य मन्दिर स्थित है 

(a) पुरी में

(b) खजुराहो में

(c) कोणार्क में 

(d) गया में

उत्तर-(c) 

33. शेख निजामुद्दीन औलिया शिष्य थे 

(a) शेख अलाउद्दीन साबिर के 

(b) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के 

(c) बाबा फरीद के 

(d) शेख अहमद सरहिन्दी के

उत्तर- (c) 

34. किसका कथन है ?

“काबुल से लौटने के बाद अकबर एक नए धर्म का संस्थापक एवं प्रधान बन गया” ? 

(a) फादर डेनियल बारतोली का 

(b) एडवर्ड टेरी का 

(c) विलियम फिंच का

(d) विलियम हॉकिन्स का 

उत्तर-(a)

 35. निम्नलिखित में से किसने मुगल सेना में सबसे अधिक राजपूत एवं मराठा सेनापतियों को रखा था ? 

(a) शेरशाह ने

(b) अकबर ने 

(c) जहाँगीर ने

(d) औरंगजेब ने

 उत्तर-(d)

36. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए 

       सूची-I              सूची-II 

A. हसन निजामी     1. आलमगीरनामा 

B. ख्वन्दामीर          2. नुस्ख-ए-दिलखुशा 

C. मुहम्मद काजिम   3. हुमायूँनामा 

D. भीमसेन             4. ताजुल मासिर 

कूटः

     A  B  C  D

(a) 4  3  1   2 

(b) 3  2  4   1 

(c)  2  4   3  1 

(d) 1  3   2  4

 उत्तर-(a)

37. दिल्ली का वह प्रथम शासक कौन था जिसने दरबार में गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन प्रारम्भ किया ?

 (a) बलबन

 (a) इल्तुतमिश

 (a) शेरशाह

 (a) अकबर

उत्तर – (a)

38. औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे

(a) अहमदनगर एवं बीजापुर 

(b) बीदर एवं बीजापुर

(c) बीजापुर एवं गोलकुण्डा 

(d) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर 

उत्तर-(c)

39. आगरा शहर की स्थापना की थी

(a) बहलोल लोदी ने 

(b) फिरोज तुगलक ने 

(c) खिज्र खान ने

(d) सिकन्दर लोदी ने 

उत्तर-(d)

40. वह युग्म, जो सही सुमेलित नहीं है, को इंगित कीजिए

(a) बाज बहादुर-मालवा 

(b) कुतुब शाह-गोलकुण्डा 

(c) सुल्तान मुजफ्फर शाह-गुजरात

(d) यूसुफ आदिल शाह-अहमदनगर 

उत्तर-(d)

41. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्बन्ध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किए, वह था 

(a) बुन्देलों से 

(b) कछवाहों से 

(c) राठौड़ों से 

(d) सिसोदियों से

उत्तर-(b) 

42. कृष्णदेव राय के दरबार में ‘अष्ट-दिग्गज कौन थे ? (a)आठ मन्त्री 

(b) आठ तेलुगू कवि 

(c) आठ महान् सेनापति 

(d) आठ परामर्शदाता

उत्तर-(b)

43. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ज्ञात करें

    सूची-I            सूची-II

 (स्थान)           (स्मारक) 

A. एलीफेन्टा        1. स्तूप

B. श्रवणबेलगोला  2. मन्दिर 

C.खजुराहो          3. गुफा 

D. साँची             4. मूर्ति 

कूट: 

      A   B   C   D

(a) 2    4   3    1 

(b) 3    4   2    1 

(c) 2    4   1    3

(d) 3    2   4    1 

उत्तर-(b)

44. भक्ति-आन्दोलन को प्रारम्भ किया गया था

(a) अलवार सन्तों द्वारा 

(b) सूफी सन्तों द्वारा 

(c) सूरदास द्वारा

(d) तुलसीदास द्वारा 

उत्तर (a)

45. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर ज्ञात करें

     सूची-1      सूचीसा 

A. आदिलशाही  1. अहमदनगर 

B. कुतुबशाही    2. बीजापुर 

C.निजामशाही   3. गोलकुण्डा 

D. इमादशाही    4.बरार 

कूट:

      A   B   C    D

(a) 1    2    3    4 

(b) 2    3    4    1 

(c) 3    4    1    2

 (d) 2   3    1    4 

उत्तर-(d)

46. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं सही उत्तर नीचे स्रोतदिए गए कूट की सहायता से ज्ञात कीजिए

1. अहिल्याबाई 

2. दुर्गावती 

3. पद्मिनी

4. ताराबाई 

कूट:

(a)1,2,3 एवं 4 

(b)3,2,4 एवं 1

(c)3,4,1 एवं 2

(d) 2, 1,3 एवं 4 

उत्तर-(b)

47. दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध हुआ था

(a) चोल एवं उत्तर चालुक्यों के मध्य 

(b) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य 

(c) चोल एवं होयसल के मध्य

(d) चोल एवं पाण्ड्यों के मध्य 

उत्तर-(b)

 48. जजिया किसके शासन काल में पुन: चलाया गया था? 

(a) अकबर

(b) औरंजेब

(c) जहाँगीर

(d) हुमायूँ 

उत्तर-(b) 

 49. भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया –

(a) ख्वाजा बदरुद्दीन

 (b) ख्वाजा मुईनुद्दीन

 (c) शेख अहमद सरहिन्द ने

(d) शेख बहाउद्दीन जकारिया

 उत्तर -(b)

50. दिल्ली की कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में प्रसिद्ध लाहौर स्तम्भ किसकी स्मृति में है ? 

(a) चन्द्र

(b) अनंगपाल

(c) हर्ष

(d) अशोक

उत्तर – (a)

51. मोहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से ले गया

(a) दौलताबाद 

(b) कालिन्जर

(c) कन्नौज

(d) लाहौर

उत्तर-(a)

52. लालकिला के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है? 

(a) सिकन्दर लोदी

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

उत्तर-(d)

53. 21 जनवरी को जन्म दिवस मनाया जाता है

(a) गुरु गोविन्द सिंह का 

(b) सुभाषचन्द्र बोस का 

(c) देवेन्द्र नाथ टैगोर का

(d) चन्द्रशेखर आजाद का 

उत्तर-(a)

54. तैमूर ने किसके शासन के काल में भारत पर आक्रमण किया ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी के 

(b) बहलोल लोदी के 

(c) फिरोज तुगलक के

(d) मुहम्मद बिन तुगलक के 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ एक से अधिक

उत्तर- (e)सभी विकल्प गलत हैं।

55. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

(a) ब्रजभाषा

(b) अवधि

(c) खड़ी बोली 

(d) भोजपुरी

उत्तर – (c)

56. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से चुनिए

1. अहमदशाह अब्दाली 

2. मोहम्मद शाह 

3. जहाँगीर

4. बहादुर शाह 

(a) 1, 2, 3,4

(b)4, 3, 2, 1

 (c)3, 2, 1,4

(d)2, 1,3,4 

उत्तर-(c)

57. निम्नलिखित सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था? 

(a) चिश्तिया

(b) सुहरावर्दिया 

(c) कादिरिया

(d) नक्शबन्दिया 

उत्तर-(d)

58. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया

(a) यूनानियों ने

(b) अंग्रेजों ने 

(c) तुर्कों ने

(d) मुगलों ने

उत्तर-(c)

59. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया

(a) पारसियों से

(b) यहूदियों से 

(c) मंगोलों से

(d) तुर्कों से

 उत्तर-(a)

60. निम्नलिखित सूफियों में कृष्ण को कौन औलिया के रूप में मानता है? 

(a) शाह मोहम्मद गौस 

(b) शाह वलीउल्लाह 

(c) शाह अब्दुल अजीज

(d) ख्वाजा मीर दर्द 

उत्तर-(b)

61. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी? 

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब 

उत्तर-(c)

62. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था

(a) अकबर ने

(b) जहाँगीर ने 

(c) शाहजहाँ ने

(d) औरंगजेब ने 

उत्तर-(d)

63. सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का पता निम्नलिखित कूट से कीजिए

1. दाम 

2. जीतल

3. रूपिया

4. टंका

 नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

(a) 1 एवं 2 सही हैं

(b) 1 एवं 3 सही हैं 

(c)2 एवं 3 सही हैं

(d)2 एवं 4 सही हैं 

उत्तर-(d)

64. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है

(a) अनवर-ए-सुहेली

(b) रज्मनामा 

(c) हश्त बहिश्त

(d) अयार दानिश 

उत्तर-(b)

65. अपनी मदुरा विजय में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थी

(a) भारती

(b) गंगादेवी 

(d) विज्जिका

(c) वरदाम्बिका 

उत्तर-(b)

66. दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अन्तर्गत उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था ? 

(a) अल फिहरिश्त

(b) किताब अल बयाँ 

(c) मज्म-उल-बहरीन

(d) सिर्र-ए-अकबर 

उत्तर-(d)

67. बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पण्डितों का नेतृत्व किया था ? 

(a)हरनाथ

(b) जगन्नाथ 

(c) कवीन्द्राचार्य

(d) कवि हरिराम 

उत्तर-(c)

68. सर्वप्रथम लोकनिर्माण विभाग की स्थापना की थी

(a) इल्तुतमिश ने

(b) बलबन ने 

(c) अलाउद्दीन खिलजी ने

(d) फिरोजशाह तुगलक ने

 उत्तर-(d)

69. किस इतिहासकार ने ‘दीन-ए-इलाही’ को धर्म कहा?

(a) अबुल फजल

(b) अब्दुल कादिर बदायूँनी 

(c) नियामुद्दीन अहमद 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(b)

70. किस बादशाह के अन्तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे? 

(a) हुमायूँ

(b) अकबर 

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

 उत्तर-(d)

71. किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?

 (a) अमीर खुसरो

(b) इब्नबतूता 

(c) सुल्तान फिरोजशाह 

(d) जियाउद्दीन बरनी 

उत्तर-(b)

72. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए ? 

(a) मोहम्मद बिन कासिम

(b) महमूद गजनी

(c) शेरशाह

(d) अकबर

उत्तर-(b)

73. कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया ?

(a) विल्हण एवं मेरुतुंग

(b) विल्हण एवं मम्मट 

(c) जोनराज एवं मेरुतुंग

(d) जोनराज एवं श्रीवर

उत्तर – (d)

74. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे पूर्व का शिराज कहा जाता था ? 

(a) आगरा

(b) दिल्ली 

(c) जौनपुर

(d) वाराणसी 

उत्तर-(c)

75. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए 

सूची-I                  सूची-II

  (स्मारक)             (निर्माता)

 A.अलाई दरवाजा, दिल्ली  1. अलाउद्दीन खिलजी 

B. बुलन्द दरवाजा, फतेहपुर सीकरी  2. अकबर  

C. मोती मस्जिद, आगरा   3. शाहजहाँ 

D. मोती मस्जिद, दिल्ली   4. औरंगजेब

 कूट :

      A     B    C    D

 (a) 1     2     3    4

 (b) 3     2     1    4

 (c) 4     1     2    3

 (d) 1     4     3    2

 उत्तर-(a)

76. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारम्भ की थी?

 (a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) उक्त में से कोई नहीं

 उत्तर-(a)

77. आबू का जैन मंदिर किससे बना है ?

a.बलुआ पत्थर

b. चूना पत्थर

c. ग्रेनाइट

d. संगमरमर

उत्तर – d

78. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ? (a) खुल्दाबाद – शेख सलीम चिश्ती का मकबरा

 (b) फतेहपुर सीकरी  – एतमादुद्दौला का मकबरा 

(c) आगरा – औरंगजेब का मकबरा 

(d) दिल्ली – अब्दुर्रहीम खानखाना का मकबरा उत्तर-(d)

79. चित्तौड़ का कीर्ति स्तम्भ किसने बनवाया था ?

 (a) राणा सांगा

(b) राणा कुम्भा 

(c) राणा प्रताप

(d) राणा उदय सिंह 

उत्तर-(b)

80. कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है?

(a) अनारकली का मकबरा 

(b) एत्माद-उद-दौला का मकबरा 

(c) राबिया-उद-दौरानी का मकबरा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर-(c)

81. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर सानी’ की मानोपाधि धारण  थी? 

(a) बलबन 

(b) अलाउद्दीन खिलजी 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक 

(d) सिकन्दर लोदी

उत्तर-(b)

82. निम्नलिखित में से किसे ‘शेख-उल-हिन्द’ की पदवी प्रदान की गई थी? 

(a) बाबा फरीदुद्दीन 

(b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी 

(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(d) शेख सलीम चिश्ती 

उत्तर-(c)

83. निम्नलिखित में से कौन-सही सुमेलित है?

(a) काकतीय    – देवगिरि

 (b) होयसल     – द्वारसमुद्र 

(c) यादव         – वारंगल 

(d) पाण्ड्य       – मदुरै 

उत्तर- (b)

84. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज्य किया?

 (a) खिलजी वंश

 (b) लोदी वंश

 (c) दास वंश

(d) तुगलक वंश

 उत्तर-(d)

85. निम्नलिखित में से किस एक शासक ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को दीवानी प्रदान की थी ?

 (a) फर्रुखसियर

(b) शाह आलम प्रथम

(c) शाह आलम द्वितीय

(d) शुजाउद्दौला

उत्तर-(c)

86. शेरशाह के अन्तर्गत ताँबे के दाम और चाँदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी? 

(a) 16:1

(b) 32 : 1 

(c) 48:1

(d) 64 : 1

 उत्तर-(a)

87. अकबर के शासन काल की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –

1. जजिया की समाप्ति 

2. इबादतखाना का निर्माण 

3. महजर पर हस्ताक्षर

 4. दीने इलाही की स्थापना

 नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) 1,2,3,4

(b) 2,3,4,1 

(c) 1,3,2,4

(d) 3,4, 1,2 

उत्तर-(a)

88. गुलबदन बेगम पुत्री थी

(a) बाबर की

(b) हुमायूँ की 

(c) शाहजहाँ की

(d) औरंगजेब की

 उत्तर-(a)

89. निम्न में से किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया? 

(a) अकबर

(b) जहाँगीर 

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब 

उत्तर-(c)

90. निम्नलिखित में से किसने ‘टॅका’ (tanka) नामक चाँदी का सिक्का  चलाया था? 

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(c) इल्तुतमिश

(d) बलबन 

उत्तर-(c)

91. निम्नलिखित नामों में से उसे चिह्नित कीजिए, जो हुमायूँ के भाइयों में से किसी का नाम नहीं था –

(a) कामरान

(b) उस्मान 

(c) अस्करी

(d) हिन्दाल 

उत्तर-(b)

92. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चितौड़ की सन्धि किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी? 

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब 

उत्तर-(b)

93. अकबर के पूर्ववर्ती किस मध्यकालीन भारतीय शासक का उल्लेख ‘कश्मीर के अकबर’ के रूप में किया गया है?

(a) इब्राहिम शाह शर्की 

(b) सुल्तान सिकन्दर

(c) जैनुल आब्दीन

(d) महमूद गवाँ 

उत्तर-(c)

94. ‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था? 

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) ग्यासुद्दीन तुगलक

(c) मोहम्मद बिन तुगलक 

(d) फिरोज तुगलक 

उत्तर-(d)

95. दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक् कृषि विभाग की स्थापना की थी एवं फसल चक्र’ की योजना बनाई थी? 

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन 

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मोहम्मद बिन तुगलक 

उत्तर-(d)

96. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा (Tomb) स्थित है 

(a) आगरा में 

(b) ग्वालियर में 

(c) झाँसी में 

(d) जयपुर में 

उत्तर-(b)

97. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने कुतुबमीनार की पाँचवीं मंजिल का निर्माण कराया ? 

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(b) इल्तुतमिश 

(c) फिरोजशाह तुगलक

(d) सिकन्दर लोदी

 उत्तर-(c) 

98. दारा शिकोह ने किस शीर्षक के अन्तर्गत उपनिषदों का फारसी (Persian) में अनुवाद किया था ?

 (a) अल-फिहरिश्त

 (b) किताब अल-बयाँ 

(c) मज्म-उल-बहरीन

(d) सिर्र-ए-अकबर 

उत्तर-(d)

99. पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था

(a) हेमू एवं अकबर के बीच 

(b) हुमायूँ एवं शेरशाह के बीच 

(c) मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली के बीच

(d) नादिरशाह एवं मुगलों के बीच 

उत्तर-(c)

100. सर्वाधिक हिन्दू अधिकारियों की नियुक्ति करने वाला मुगल सम्राट था

 (a) हुमायूँ

(b) अकबर 

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

 उत्तर-(d)

101. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना हुई थी? 

(a) औरंगजेब 

 (b) जहाँगीर

(c) अकबर 

(d) हुमायूँ

उत्तर-(c) 

102. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ? 

(a) मंगोलों का 

(b) अरबों का 

(c) अफगानों को

 (d) तुर्कों का 

 उत्तर-(d)

103. दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक् कृषि विभाग की स्थापना की एवं फसल-चक्र की योजना बनाई थी ? (a) इल्तुतमिश 

(b) बलबन

(c) इल्तुतमिश

(d) मोहम्मद बिन तुगलक

उत्तर-(d)

104. प्राक् मुगल काल में निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत का ‘शिराज’ समझा जाता था ?

(a) अजमेर 

(b) आगरा

(c) जौनपुर

 (d) पटना

उत्तर-(c)

105. भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा (टोकन करेन्सी) का प्रचलन किया था –

(a) इल्तुतमिश ने

(b) अलाउद्दीन खिलजी ने

 (c) मोहम्मद बिन तुगलक ने

(d) शेरशाह सूरी ने 

उत्तर-(c)

106. निम्न में जिन दो राज्यों को औरंगजेब ने दक्कन से जीता था, वे थे

(a) अहमदनगर एवं बीजापुर 

(b) बीदर एवं बीजापुर 

(c) बीजापुर एवं गोलकुण्डा

(d) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर को शामिल

उत्तर-(c)

107. किस मुस्लिम राजा ने मूल्य नियन्त्रण पद्धति को पहली बार कार्यान्वित किया ?

 (a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) इल्तुतमिश 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक

(d) शेरशाह सूरी 

उत्तर-(a)

108. निम्नलिखित में से किसे ‘शेख-उल-हिन्द’  की पदवी प्रदान की गई थी ?

(a) बाबा फरीदुद्दीन

 (b) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती 

 (c) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

 (d) शेख सलीम चिश्ती 

उत्तर-(d)

109. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की सम्प्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी? 

(a) आमेर (आम्बेर) 

(b) मारवाड़ 

(c) मेवाड़

 (d) बीकानेर 

उत्तर-(c)

110. निम्नलिखित सूफी सन्तों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?

 (a) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती 

(b) शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

 (c) शेख निजामुद्दीन औलिया

 (d) शेख सलीम चिश्ती

 उत्तर-(a)  

  111. 1665 ई. में शिवाजी ने किस मुगल सेनानायक के साथ प्रसिद्ध ‘पुरन्दर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे? (a) जसवन्त सिंह 

(b) शाइस्ता खाँ 

(c) जयसिंह 

(d) दिलेर खाँ 

उत्तर-(c)   

 112. तेरहवीं और चौदहवीं सदी ई. में भारतीय किसान खेती नहीं करते थे

 (a) गेहूँ की 

(b) जौ की 

(c) मक्का की

 (d) चावल की 

उत्तर-(c) 

113. निम्नलिखित में से किसने आगरा की स्थापना की थी? 

 (a) बलबन ने

 (b) सिकन्दर लोदी ने 

(c) बहलोल लोदी ने 

(d) फिरोज ने तुगलक 

उत्तर-(b)

114. पुराण का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था (a) अब्दुल कादिर बदायूंनी 

(b) दारा शिकोह

(c) अबुल फजल 

(d) अलबरूनी 

उत्तर-(d)

115. अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था

(a) आसफ खाँ

(b) मुनीम खाँ

(c) मुजफ्फर खाँ तुरबती

(d) राजा टोडरमल

उत्तर-(c)

116. एलीफेण्टा की गुफायें निम्न धर्म के मतावलम्बियों के उपयोग के लिए काटकर बनायी गयी थी

 (a) बौद्ध धर्म 

(b) शैव धर्म 

(c) जैन धर्म 

(d) वैष्णव धर्म

उत्तर-(b)

117. गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी-

(a) नागभट्ट प्रथम

(b) वत्सराज 

(c) हर्षवर्द्धन

(d) मिहिरभोज 

उत्तर-(a)

118. निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया? 

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश 

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) फिरोजशाह तुगलक

 उत्तर-(c)

119. जौनपुर नगर निम्नलिखित की स्मृति में स्थापित किया गया

(a) ग्यासुद्दीन तुगलक 

(b) मोहम्मद-बिन-तुगलक 

(c) फिरोजशाह तुगलक 

(d) अकबर

उत्तर- (c)

120. निम्नलिखित सूफीवाद के सिलसिलों में कौन-सा संगीत के विरुद्ध था ? 

(a) चिश्तिया 

(b) सुहरावर्दिया 

(c) कादिरिया 

(d) नक्शबन्दिया 

उत्तर-(d)

121. निम्न सूफियों में किसने कृष्ण को औलिया के रूप में माना? 

(a) शाह मोहम्मद गौस 

(b) शाह अब्दुल अजीज 

(c) शाह वलीउल्लाह 

(d) ख्वाजा मीर दर्द

उत्तर-(a)

122. कबीर एवं धरमदास के मध्य संवादों (Dialogues) के संकलन का शीर्षक है

(a) सबद 

(b) अमरमूल

(c) साखी 

(d) रमैनी

उत्तर -(b)

123. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था

(a) अकबर ने

(b) जहाँगीर ने 

(c) शाहजहाँ ने

(d) औरंगजेब ने

 उत्तर-(d)

124. निम्नलिखित में से किन सिख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्यु दण्ड दिया गया था ? 

1. गुरु अंगद

2. गुरु अर्जुन देव 

3. गुरु हर गोविन्द

4. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है? 

(a) गुरु अमरदास की 

(b) गुरु अंगद की 

(c) गुरु अर्जुन देव की 

(d) गुरु गोविन्द सिंह की 

उत्तर-(d)

125. राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे

 1. चोल 

3. प्रतिहार 

2. गुर्जर 

 4. राष्ट्रकूट 

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए 

कूट : 

(a)1,2 एवं 3 

(b) 1,2 एवं 4 

(c) 2,3 एवं 4 

(d) 1, 3 एवं 4 

उत्तर-(c)

126. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है 

(a) अनवारे सुहेली 

(b) रज्मनामा 

(c) हश्त बहिश्त 

(d) अयार दानिश 

उत्तर-(b)

127. अमीर खुसरो का जन्म हुआ था 

(a) आगरा में 

(b) बाराबंकी में 

(c) एटा में 

(d) इटावा में 

उत्तर-(c)

128. ‘सिर-ए-अकबर’ के लेखक थे

(a) अबुल फजल 

(b) दारा शिकोह 

(c) मुल्ला शाह बदख्शानी

(d) शाह वलीउल्लाह 

उत्तर-(b)

129. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं सही उत्तर नीचे दिये गये कूट से चुनिए

1. अहिल्याबाई 

2. दुर्गावती 

3. पद्मिनी

4. ताराबाई 

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4 

(b)2, 3, 1, 4 

(c)3, 2, 4, 1

(d)4, 3, 2, 1 

उत्तर-(c)

130. प्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास था

(a) दिल्ली 

(b) लखनऊ 

(c) आगरा 

(d) लाहौर

 उत्तर-(c)

4 thoughts on “Indian Medieval History – Previous Year Questions And Answers In Hindi”

  1. Raj kishor Paswan says:

    I like swataiyari.com.for prepare of competition.

  2. Ram Prasad Yadav says:

    Dear sir please tell me how to download this note

    1. user user says:

      Sorry But Download is currently not available. But You can Bookmark this page.

  3. SATYENDRA RAJPUT says:

    Very very nice mcq

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *