11. निम्नलिखित में से कौन सा आयोग भारत में शिक्षा में अव्यवस्था की जांच के लिए गठित की गई थी ?
a. हंटर शिक्षा आयोग
b. सैडलर आयोग
c. टॉम्स रैले आयोग
d. हर्तोग कमिशन
Ans- a
12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन हंटर शिक्षा आयोग के विषय में सही नहीं है –
a. यह आयोग वर्ष 1882 में गठित किया गया था
b. इस शिक्षा आयोग का कार्य तथा सुझाव क्षेत्र केवल प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा तक है सीमित था
c. इस आयोग का सुझाव था कि हाई स्कूल में दो प्रकार की शिक्षा का आयोजन होना चाहिए
d. इस आयोग के अनुसार प्राथमिक शिक्षा अंग्रेज़ी भाषा में होनी चाहिए
Ans- d
13. निम्नलिखित में से किस आयोग ने यह अनुशंसा की कि प्राथमिक शिक्षा नियंत्रण स्थानीय प्रशासनिक संस्थाओं, जिला तथा नगर बोर्डों को सौंप दिया जाए –
a. वुड्स डिस्पैच
b. हंटर शिक्षा आयोग
c. सैडलर शिक्षा आयोग
d. सार्जेंट योजना
Ans- b
14. पहला राज्य किसने अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा के सिद्धांत को स्वीकार किया –
a. बड़ौदा
b. बंबई
c. मैसूर
d. चित्तौड़गढ़
Ans- a
15. किस शिक्षा नीति में घोषणा की गई की प्रत्येक प्रांत में विश्विद्यालय की स्थापना की जाएगी ?
a. वुड्स डिस्पैच
b. हंटर शिक्षा आयोग
c. 1913 की शिक्षा नीति
d. सार्जेंट योजना
Ans- c
16. किस शिक्षा नीति से विश्विद्यालय के संघीय स्वरूप को समाप्त कर विश्विद्यालयों को एकात्मक तथा आवासीय अध्यापन संस्थाओं के रूप में पुनर्गठित किया गया –
a. वुड्स डिस्पैच
b. हंटर शिक्षा आयोग
c. सैडलर शिक्षा आयोग
d. 1913 की शिक्षा नीति
e. उपरोक्त में से कोई नहीं/एक से अधिक
Ans- d
17. 12 वर्षीय स्कूली शिक्षा का सुझाव किस आयोग ने दिया था –
a. वुड्स डिस्पैच
b. हंटर शिक्षा आयोग
c. सैडलर शिक्षा आयोग
d. 1913 की शिक्षा नीति
Ans- c
18. निम्नलिखित में से किस आयोग का सुझाव था कि इंटर परीक्षा को माध्यमिक तथा विश्विद्यालय शिक्षा के मध्य की विभाजन रखा मानना चाहिए –
a. सैडलर शिक्षा आयोग
b. 1913 की शिक्षा नीति
c. हर्तोग कमिशन
d. सार्जेंट योजना
Ans- a
19. सैडलर आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
a. 1819 ई. में
b. 1854 ई. में
c. 1883 ई. में
d. 1917 ई. में
Ans- d
20. इंटरमीडिएट महाविद्यालय का वर्णन सर्वप्रथम किस आयोग द्वारा किया गया –
a. वुड्स डिस्पैच
b. हंटर शिक्षा आयोग
c. सैडलर शिक्षा आयोग
d. 1913 की शिक्षा नीति
Ans- c
Good sir
Good job sir ji
Nmms chhatravritti ka answer