21. किस आयोग द्वारा तीन वर्ष कि शिक्षा अवधि स्नातक की उपाधि के लिए निश्चित की गई ?
a. वुड्स डिस्पैच
b. हंटर शिक्षा आयोग
c. सैडलर शिक्षा आयोग
d. 1913 की शिक्षा नीति
Ans- c
22. ‘ पास ‘ तथा ‘ ऑनर्स ‘ पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का सुझाव किस आयोग द्वारा दिया गया ?
a. कोठारी आयोग
b. सैडलर आयोग
c. हंटर शिक्षा आयोग
d. वुड्स डिस्पैच
Ans- b
23. हर्टोग कमिशन का गठन किस वर्ष किया गया था ?
a. 1929 ई. में
b. 1854 ई. में
c. 1883 ई. में
d. 1917 ई. में
Ans- a
24. निम्नलिखित में से किस आयोग का मत था कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को महाविद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने से रोकना चाहिए –
a. सैडलर शिक्षा आयोग
b. 1913 की शिक्षा नीति
c. हंटर आयोग
d. हर्टोग आयोग
Ans- d
25. निम्नलिखित में से किस आयोग ने ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए व्यावहारिक/ व्यावसायिक शिक्षा y औद्योगिक शिक्षा देने पर जोर दिया –
a. सैडलर शिक्षा आयोग
b. 1913 की शिक्षा नीति
c. हंटर आयोग
d. हर्टोग आयोग
Ans- d
26. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षा योजना गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित थी –
a. वुड्स डिस्पैच
b. मैकाले शिक्षा पद्धति
c. वर्धा शिक्षा योजना
d. कोठारी आयोग
Ans- c
27. किस योजना में तहत पहली बार 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा का सिद्धांत स्वीकार किया गया ?
a. 1913 की शिक्षा नीति
b. सार्जेंट योजना
c. कोठारी योजना
d. वुड्स डिस्पैच
Ans- b
28. निम्नलिखित में से किस समिति की अनुशंसा पर 1953 ई. में विश्विद्यालय अनुदान आयोग का गठन हुआ –
a. दत्ता समिति
b. हर्शाल समिति
c. राधाकृष्णन समिति
d. रेले समिति
Ans- c
29. कोठारी आयोग का संबंध है –
a. शिक्षा से
b. महामारी से
c. आकाल से
d. रेलवे से
Ans- a
30. कोठारी आयोग किस वर्ष गठित किया गया था –
a. 1929 ई. में
b. 1954 ई. में
c. 1983 ई. में
d. 1964 ई. में
Ans- d
Good sir
Good job sir ji
Nmms chhatravritti ka answer