विटामिन और उससे जुड़ी जानकारी


इस आर्टिकल में हमने विभिन्न विटामिन और उससे होने वाले फायदे, उसकी कमी से होने वाले रोग, स्रोत आदि को एक टेबुलर फॉर्म में संकलित किया है। ताकि students को याद करने में आसानी हो सके। यह टॉपिक हरेक प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आप किसी सरकारी परीक्षा जैसे UPSC, SSc, स्टेट PCS (UPPSC, BPSC, MPPSC, RPSC आदि), रेलवे, अमीन, SI (सब इंस्पेक्टर), एनटीपीसी ग्रुप सी, ग्रुप डी परीक्षा आदि की तैयारी कर रहें हैं, तो यह टॉपिक आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

टेबल में लिखे कंटेंट को मोबाइल में अच्छे से पढ़ने के लिए मोबाइल को Portrait Mode में कर के देखें।

विटामिनरासायनिक नामविटामिन से होने वाले फायदेकमी से होने वाले रोगस्रोत
विटामिन-Aरेटीनॉल (वसा में घुलनशील )नेत्र , हड्डी , त्वचा कोशिका एवं हमारे शरीर के प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूती प्रदान करता है।रतोंधी, जेरोप्थलमिया एवं संक्रमण का खतरादूध, अंडा, घी, पनीर, हरी सब्जी, मछलीयकृत तेल
विटामिन-B1थायमिन ( जल में घुलनशील ) कार्बोहायड्रेट को ऊर्जा में बदलने में सहायक, हृदय, मांसपेशी एवं तंत्रिका तंत्र के कार्य करने में सहायकबेरीबेरीअंडा, सब्जी, मूंगफली, तिल, सुखी मिर्च, दाल
विटामिन-B2राइबोफ्लेविन ( जल में घुलनशील )कार्बोहायड्रेट को ऊर्जा में बदलता है एवं आरबीसी का निर्माण करता हैत्वचा का फटना, आँखों का लाल होनाहरी सब्जी, दूध, मांस
विटामिन-B3नियासिन या निकोटिनामाइड
( जल में घुलनशील )
भोजन से ऊर्जा में परिवर्तन में सहायक एवं स्वस्थ त्वचा रखने सहायकबाल सफ़ेद होना, मंद बुद्धि होना, पेलाग्रा, त्वचा की समस्यामांस, मूंगफली, आलू, टमाटर, पत्तीदार सब्जियां, दूध, मशरुम
विटामिन-B5पैंटोथेनिक अम्ल
( जल में घुलनशील )
तनाव को कम करता है, ह्रदय, मेटाबोलिज्म प्रक्रिया, रोग प्रतिरोधक क्षमता, हिमोग्लोबिन के लिए उपयोगी
संक्रमण, तनाव में आवश्यक, बाल सफ़ेद होना, मंद बुद्धि होनामशरुम, अंडा, सूरजमुखी के बीज, मांस, मछली, दूध
विटामिन-B6पायरीडॉक्सीन
( जल में घुलनशील )
मेटाबोलिज्म, तंत्रिका कार्यों लीवर त्वचा एवं आँखों के लिए आवश्यकएनीमिया, त्वचा रोग, तनावदूध, मछली, गाजर, केला, मटर, मांस, अनाज
विटामिन-B7बायोटिन
( जल में घुलनशील )
त्वचा एवं बालों के लिए लाभदायकलकवा, शरीर में दर्द, बालों का गिरनामांस, दूध, अंडे की जर्दी, सब्जियां
विटामिन-B11फोलिक एसिड
( जल में घुलनशील )
त्वचा रोग एवं गठिया के उपचार हेतु , गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायकएनीमिया, पेचिश रोगदाल, सब्जियां, सूरजमुखी के बीज, फल
विटामिन-B12सायनोकाबालामिन ( जल में घुलनशील )एनीमिया, मुँह में अल्सर जैसी बिमारियों को कम करता हैएनीमिया, पाण्डु रोगमांस, कलेजी, दूध, अंडा
विटामिन-Cएस्कोर्बिक एसिड ( जल में घुलनशील )त्वचा के घाव जल्दी भर जाते हैं, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, त्वचा एलर्जी से बचावस्कर्बी, मसूड़े का फूलनानिम्बू, नारंगी, टमाटर, खट्टे पदार्थ, अंकुरित अनाज, मिर्च
विटामिन-Dकैल्सिफेरोल (वसा में घुलनशील )रक्त में कैल्शियम का स्तर बनाये रखने और हड्डियों के संपर्क के लिए आवश्यकरिकेट्स, ऑस्टियोमलेशियामछलीयकृत तेल, दूध, अंडे
विटामिन-Eटोकोफेरोल (वसा में घुलनशील )बालों एवं त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह एक एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो कोशिका को डैमेज होने से बचता हैजनन शक्ति ला कम होनापत्तीदार सब्जी, दूध, मक्खन, अंकुरित गेहूं, वनस्पति तेल
विटामिन-Kफिलोक्विनोन (वसा में घुलनशील )गर्भस्थ शिशु के विकास, स्वस्थ हड्डियों के लिए आवश्यक, कैल्शियम के अवशोषण में सहायकरक्त का थक्का न बननाटमाटर, हरी सब्जियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *